Search
Close this search box.

शिक्षक दिवस पर रोटरी क्लब ने किया स्कूली बैग का वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शिवम् कुमार झा – भिवंडी प्रतिनिधि

 

भिवंडी। शिक्षक दिवस के अवसर रोटरी क्लब ऑफ़ भिवंडी सेंट्रल के माध्यम से नागांव स्थित आशीर्वाद हिंदी विद्यालय में स्कूली बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ भिवंडी सेंट्रल के अध्यक्ष रोटे. अजय नायक सर, प्रकल्प प्रमुख रोटे. सीए पवन सिंघल, विद्यालय के मुख्याध्यापक दीपक सिंह, शिक्षक आर.एम. श्रीवास, राहुल अहिरे एवं सज्जन मुल्ला,साबिर अंसारी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं दिव्तीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती के अवसर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनका अभिवादन किया गया| रोटे. अजय नायक ने बताया कि शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर आईसीएआई के डब्ल्यूआईआरसी रीजन के कल्याण -डोंबिवली ब्रांच के भिवंडी सीपीई स्टडी सर्किल के मेंबर के सहयोग से और रोटरी क्लब ऑफ़ भिवंडी सेंट्रल के माध्यम से नागांव स्थित आशीर्वाद हिंदी विद्यालय में बालवाड़ी ,पहली एवं दूसरी कक्षा के लगभग 80 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूली बैग दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका किरण वर्मा ने किया| विद्यार्थियों में किए गए बैग वितरण को लेकर विद्यालय के मुख्याध्यापक द्वारा रोटरी क्लब ऑफ़ भिवंडी सेंट्रल के प्रति आभार व्यक्त किया गया

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool