भिवंडी न्यायालय में पुलिस हवलदार को मारपीट की धमकी,5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
भिवंडी। महेन्द्र कुमार
भिवंडी न्यायालय परिसर में ड्यूटी पर तैनाद पुलिस हवलदार को हाथ पाव तोड़ने की धमकी देने वाले 5 आरोपियों पर शांतिनगर पुलिस में केस दर्ज कराया गया है।सुनिल उर्फ सोन्या शंकर फुलारे,अब्दुल्ला संजय इराणी उर्फ सैय्यद,सौरभ उर्फ सोन्या मनोज साळुंखे,जयश्री मनोज साळुंखे,हिना अब्दुल्ला इराणी आरोपियों का नाम है।सभी कल्याण के रहने वाले है।
पुलिस के अनुसार नारपोली पुलिस ने आरोपी मनोज जामसिंग बारेला को भिवंडी अदालत में दोपहर में 3 बजे मा.न्यायदंडाधिकारी के 7 वे न्यायालय में हाजिर किया गया था।इसी दौरान ड्यूटी पर तैनाद पुलिस हवलदार व गवाह को उक्त पांचों आरोपियों ने आपस में मिलकर गाली गलौच करते हुए हाथ पाव तोड़ने की धमकी दी गई।जिसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।