जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट की पहली कार्यकारिणी बैठक भिवंडी में सम्पन्न । नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने सेवा और समर्पण के संकल्प के साथ संभाला कार्यभार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भिवंडी, 08 जून 2025 (रविवार)

जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट, भिवंडी की प्रथम कार्यकारिणी बैठक रविवार को फेने पाड़ा स्थित ट्रस्ट कार्यालय में अत्यंत उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई। ट्रस्ट के संस्थापक एवं प्रेरणास्रोत मंगेश लालमणि यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में ट्रस्ट के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

बैठक की शुरुआत ट्रस्ट के सभी सदस्यों को पहचान-पत्र (ID Card) प्रदान कर की गई। इससे न केवल संगठनात्मक अनुशासन की शुरुआत हुई, बल्कि सदस्यों को उनके जिम्मेदारियों का औपचारिक दायित्व भी सौंपा गया। यह क्षण ट्रस्ट के भविष्य के कार्यों के लिए मजबूत नींव सिद्ध हुआ।

बैठक के दौरान समाज कल्याण, शिक्षा सहायता, संगठन विस्तार और जनहित से जुड़ी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने एकमत होकर ट्रस्ट की भावी दिशा पर सहमति जताई और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने की संकल्पना को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।

बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यगणों में शामिल रहे: विनोद यनागंदला, राकेश पाल, मनीष यादव, मुकेश चौबे, सुबाष पासवान, सत्यानारायण पासवान (T.C), नितीश दुबे, अर्जुन सब्बानी, चिंटू नायक, राजू तुम्मा, प्रसाद जीनेगा, धीरेन्द्र पाल, शिवकरण पासवान, पवन यादव, जीवन येलदाडी समेत कई अन्य समर्पित कार्यकर्ता। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक मंगेश लालमणि यादव ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ सेवा करना नहीं, बल्कि समाज के उस अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है जिसे इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

यह बैठक उसी मिशन की शुरुआत है जन कल्याण चैरिटेबल ट्रस्ट की यह पहल आने वाले समय में भिवंडी एवं आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक परिवर्तन, शिक्षा सुधार और मानवीय सहायता के लिए एक मजबूत मंच के रूप में कार्य करेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai