साढ़े सात लाख की बिजली चोरी, तीन पर केस दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

भिवंडी। शांतिनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बनारसी ट्रान्सफॉर्मर, बाला कंपाउड इलाके में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर आर्थिक लाभ उठाने का मामला सामने आया है। टोरेंट पॉवर की छापेमारी में तीन लोगों द्वारा अवैध कनेक्शन से बिजली चोरी किए जाने की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोरेंट पॉवर कंपनी के सह. व्यवस्थापक हितेश अशोक कुमार सुतार ने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि बिजली चोरी की यह घटना 13 अप्रैल 24 से 12 अप्रैल 2025 के बीच घर नंबर 627, 2रा मजला, बाला कंपाउंड, बनारसी ट्रांसफॉर्मर के पास, भिवंडी क्षेत्र में हुई। जहां पर अंसारी मोहम्मद समीम मोहम्मद आरिफ, मुसीफ और  मोईज समीम अंसारी ने बिना अधिकृत कनेक्शन के बिजली के खंभे से अवैध रूप से वायर जोड़कर अपने घर में बिजली का उपयोग किया। जांच में सामने आया कि उन्होंने कुल 19212 यूनिट की बिजली चोरी की। जिसकी अनुमानित कीमत 7,24,722.08 रूपये है। इस मामले में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें