शिवम् कुमार झा – भिवंडी प्रतिनिधि
भिवंडी। भिवंडी के ग्रामीण इलाके से नारपोली पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया था। जिसकी अंग तलाशी के बाद दो पिस्तौल एवं चार जिंदा कारतूस मिला है। नारपोली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि भिवंडी बायपास स्थित मोदी कंपाउंड में शस्त्र बिक्री करने के लिए राजस्थान से एक व्यक्ति आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाकर संदिग्ध व्यक्ति शिवपाल रज्जू जाटव (19) निवासी करौली राजस्थान को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक लाख 69 हजार 805 रूपये कीमत के दो पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जो बिक्री के लिए भिवंडी लाया था। नारपोली पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।