शिवम् कुमार झा – भिवंडी प्रतिनिधि
भिवंडी। ठाणे पुलिस उपायुक्त परिमंडल दो भिवंडी अंर्तगत कोनगांव गांव के बंद घर में सेंधमारी – चोरी करने वाले एक शातिर चोर को मुंबई के मानखुर्द इलाक़े से कोनगांव पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस मामले में घर से चोरी किये गये 7 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 18 तोला सोना व 2 लाख रुपये नकद जब्त भी किया है। कोनगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनिल सकपाल ने बताया कि 20 अगस्त को कोनगांव गांव के धर्मनिवास स्थित जय साईं सोसायटी बिल्डिंग के एक फ्लैट में दिनदहाड़े 7 लाख 50 हजार रुपए कीमत के 18 तोला सोना और 2 लाख रुपए नकद चोरी होने की घटना घटित हुई थी। सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबले व उनकी टीम के पुलिस अधिकारी अरविंद गोरले,मधुकर घोडसरे,नरेंद्र पाटिल,राहुल वकसे,रमाकांत सालुंखे, अच्युत गायकवाड़,हेमंत खडसरे, हेमराज पाटिल ने कोनगांव इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। करीब 80 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद संदिग्ध व्यक्ति पर नजर आया। संदिग्ध व्यक्ति मानखुर्द इलाके में रहने का सुराग मिलने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी इम्तियाज अब्दुल हमीद शेख (34) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से फ्लैट से चोरी किया गया सभी मुद्देमाल जब्त कर लिया है। पुलिस निरीक्षक सुशील सकपाल ने बताया कि उसके खिलाफ मुंबई के चार पुलिस स्टेशनों में चोरी के केस दर्ज किया है।