शिवम् कुमार झा – भिवंडी प्रतिनिधि
भिवंडी के 72 गला इलाके में एक चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के एक फ्लैट का अचानक प्लास्टर व स्लैब के टुकड़े गिरने से घर में सो रहे एक 15 वर्षीय लड़के की मौत होने की घटना घटित हुई है। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नारपोली इलाके में स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल पर सो रहे 15 वर्षीय किसन पटेल के शरीर पर अचानक प्लास्टर व स्लैब का एक हिस्सा गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक की मां रोते हुए बताई कि इसके पूर्व भी इसी फ्लैट का स्लैब गिरा था। जिसमें वह जख्मी हुई थी। मकान मालिक से इसकी मरम्मत करवाने की मांग की थी किन्तु मकान मालिक ने इस घटना को अनदेखा किया और इमारत की मरम्मत नहीं करवाई अगर समय रहते हुए मकान का मरम्मत किया जाता तो आज किसन की मौंत नहीं होती। इसका जवाबदार मकान मालिक है। वही मेरे बच्चे की हत्या की है।