शिवम् कुमार झा – भिवंडी प्रतिनिधि
भिवंडी। मुंबई नासिक राजमार्ग पर आऐ दिन ट्रकों से डीजल चोरी कर लेने व ट्रक ड्राइवर को जबरन मार कर पैसा मोबाइल छीन लेने की घटनाएं घटित हो रही है. अधिकांश मामलों में ड्राइवर दूसरे शहर व राज्यों से होने के कारण पुलिस के ताम झाम से बचने के लिए ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज नहीं करवाऐ जते है। जिसके कारण बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। इसी क्रम में कल दोपहर दो बजे के दौरान मुंबई निवासी मोहम्मद कौश जुबेर शेख व क्लीनर सल्लाउद्दीन ने अपनी ट्रक एम एच 03 डीवी 7734 को लेकर भिवंडी से मुंबई की तरफ जा रहे थे। मानकोली उड़ान पुल के पहले मोटरसाइकिल सवार होकर आऐ दो लोगों ने उनकी ट्रक को साइड में रूकवा लिया और बिना कारण ड्राइवर शेख व क्लीनर सलाउद्दीन को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। यही नहीं ड्राइवर शेख के जेब से 20 हजार नकद और उनके मोबाइल फोन के गुगल पे से 20 हजार रूपये ट्रान्सफर करवा लिये और जान से मारने की धमकी दी तथा अपमी मोटरसाइकिल लेकर चले गये। नारपोली पुलिस ने ड्राइवर शेख की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक भरत नवले कर रहे है।