शिवम् कुमार झा – भिवंडी प्रतिनिधि
भिवंडी। भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को लेप्टो स्पायरोसिस से संक्रमित एक मरीज पाया गया है जिसे देखते हुए पालिका प्रशासन अलर्ट हो चुकी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कामतघर क्षेत्र में ओसवाल वाडी एक आवासीय इमारत में एक मरीज को बीमारी के कारण क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके रक्त परीक्षण में यह स्पष्ट हुआ है कि लेप्टो से संक्रमित है। महानगर पालिका की स्वास्थ्य विभाग को इस घटना की जानकारी मिलते ही नागरिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम उस इमारत में दाखिल हुई जहां मरीज रहता है। जहां पर डॉक्टरों के उसके परिजनों के सभी सदस्यों के रक्त नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेज दिया है। इस बीच स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में जमा पानी होने वाले स्थानों और चूहों के बिलों को खोदकर दवाइयों और धुआं का छिड़काव किया है।