शिवम् कुमार झा – भिवंडी प्रतिनिधि
भिवंडी। शहर में जैसे जैसे गांजा,चरस,एमडी ड्रग्स की खपत बढ़ी है वैसे-वैसे इसके विक्रेताओं का नेटवर्क भी बढ़ा है। पिछले कुछ दिनों में गांजा,चरस,एमडी ड्रग्स के बड़े स्टाॅक को पुलिस ने जब्त किया है। इसी क्रम में भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने हाईवे पर कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 87 लाख 61 हजार 680 रुपये कीमत के 553.600 किलोग्राम गांजा जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार भिवंडी अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विशाल आव्हाड को एक मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग मुंबई नासिक राजमार्ग राजनोली नाके पर गांजा बिक्री करने के लिए आने वाले है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक धनराज केदार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजनोली हाइवे के पास जाल बिछाया और गांजा बिक्री करने आऐ पतिराम पंगी उर्फ सूरज,अर्जुन लचना शेट्टी,अमीन बाबू सैय्यद, सलीम गुलाम नबी शेख,इमरान हाजी अहमद शेख,रमजान वकील अहमद अंसारी, नाजिम हफीज फराद अंसारी,अमीत उर्फ किरण रंगराव सोनोने,मार्क्वेस मार्टिन म्हस्के कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया है।जिसमें से कुछ भिवंडी शहर, ग्रामीण, उल्लासनगर, उड़ीसा, संभाजी नगर के रहने वाले शामिल है। पुलिस ने बताया कि पति राम पांगी उर्फ सूरज,अर्जुन लचना शेडी,अमीन बाबू सैय्यद ने उड़ीसा से भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए ट्रक क्रमांक एमएच 04 एलई 1743 का नंबर प्लेट बदल कर ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट एमएच 48 सी क्यू 2065 लगाकर भिवंडी लाऐ थे और भिवंडी के राजनोली हाइवे पर सलीम गुलामनबी शेख,इमरान हाजी अहमद शेख, रमजान वकील अहमद अंसारी को गांजा बिक्री कर रहे थे। घटनास्थल पर नाजिम हफीज फराद अंसारी,अमित उर्फ किरण रंगराव सोनोने,मार्कस मार्टिन म्हस्के गांजा का माल खरीदने के लिए आए थे। क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने इन सभी को गिरफ्तार कर इनके पास से मोबाइल,नकद और 2 करोड़ 87 लाख 61 हजार 680 रुपए कीमत का 553.600 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है। अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी अमोल इंगले की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक धरराज केदार कर रहे है।